अगर आपको स्मार्टफोम खरीद ना है तो Vivo लाया है आपके लिए नया और सस्ता Vivo Y17s इस में है 50MP कैमरे, 5000mAh बैटरी

अगर आपको  स्मार्टफोम खरीद ना है तो Vivo लाया है आपके लिए नया और सस्ता Vivo Y17s इस में है 50MP कैमरे, 5000mAh बैटरी

Vivo Y17s: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फोन लॉन्च किया है।

Vivo की ओर से Vivo Y17s को पेश कर दिया गया है।

वीवो का Y सीरीज का यह स्मार्टफोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको वीवो या यह स्मार्टफोन पसंद आएगा।

इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ ही इसमें मीडियाटेक का पावरफुल प्रोसेसर सपोर्ट करता है।

https://newsindianet.com/bollywood-actress-mouni-roy-look-stunning-in-black-outfit-see-her-latest-photos/

Vivo ने बजट सेगमेंट में Vivo Y17S लॉन्च किया है।

अगर आप 15 हजार रुपये से कम कीमत में ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं .

जो आपको अच्छे डिजाइन के साथ अच्छे फीचर्स दे तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि फिलहाल वीवो ने इसे केवल सिंगापुर में लॉन्च किया है,

लेकिन भारतीय बाजार में यूजर्स को देखते हुए कंपनी जल्द ही इसे यहां भी लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने इसे सिंगापुर में 199 सिंगापुर डॉलर यानी करीब 12000 रुपये में लॉन्च किया है। इसे ग्लिटर पर्पल और फॉरेस्ट ग्रीन रंग में पेश किया गया है।

https://www.gujaratofficial.com/september-will-be-full-of-films-fukrey-3-will-releasing-on-28-september/

वीवो Y17S के स्पेसिफिकेन

  1. Vivo ने Vivo Y17S में 6.56 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है।
  2. डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS LCD पैनल है।
  3. यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर से लैस है।
  4. यह उपयोगकर्ताओं को 128GB स्टोरेज के साथ 6GB LPDDR4x रैम प्रदान करता है।
  5. Vivo Y17S के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलता है।
  6. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जबकि सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  7. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
  8. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 19 घंटे से ज्यादा का बैकअप मिलेगा।

dhara patel

One thought on “अगर आपको स्मार्टफोम खरीद ना है तो Vivo लाया है आपके लिए नया और सस्ता Vivo Y17s इस में है 50MP कैमरे, 5000mAh बैटरी

Comments are closed.