Kartik Aaryan: गणेश चतुर्थी पर लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे Kartik Aaryan, फैंस ने लगाया जमावड़ा

Kartik Aaryan: गणेश चतुर्थी पर लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे Kartik Aaryan, फैंस ने लगाया जमावड़ा

Kartik Aaryan: आज देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घर-घर में बप्पा की स्थापना की जा रही है.

आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी गणेश उत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखा रहे हैं.

कई सेलेब्स ने अपने घरों में पिताओं का स्वागत किया है। शिल्पा शेट्टी, कार्तिक आर्यन, जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान ने अपने घर में बप्पा का स्वागत किया है।

महाराष्ट्र के मुंबई में एक भव्य गणेश मंदिर है, जिसे लाल बाग के राजा के नाम से जाना जाता है।

लाल बाग या राजा पिछले 90 वर्षों से स्थापित है। वहीं, अब साल 2023 में गणेश चतुर्थी पर लाल बागना राजा की पहली झलक सामने आई है।

https://newsindianet.com/latest-news-maruti-suzuki-will-launch-5-new-cars-in-the-indian-market-check-details/

देश में आज से गणेश चतुर्थी का त्योहार शुरू हो गया है.

आम भक्तों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक इस खास मौके पर बप्पा की धुन में लीन नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन मुंबई के मशहूर लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे हैं.

कार्तिक ने भगवान गणेश के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर उन्होंने पिंक कलर का कुर्ता पहना था, जो बप्पा की धोती से मैच कर रहा था।

एक्टर की ईमानदारी देखकर उनके फैंस भी दीवाने हो गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो देखें:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हर बार की तरह इस बार भी बप्पा को बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया गया है.

वहीं, अब बॉलीवुड सेलेब्स भी लाल बाग के राजा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

https://www.gujaratofficial.com/september-will-be-full-of-films-fukrey-3-will-releasing-on-28-september/

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर Kartik Aaryan लाल बाग के राजा का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं.

dhara patel