bollywood: बॉलीवुड यह स्टार की वाइव्स है बेहद खूबसूरत लेकिन क्यों बॉलीवुड लाइम लाइट से दूर रहती है, जाने होश उड़ने वाली खबरे

bollywood: बॉलीवुड यह स्टार की वाइव्स है बेहद खूबसूरत लेकिन क्यों बॉलीवुड लाइम लाइट से दूर रहती है, जाने होश उड़ने वाली खबरे

bollywood: ग्लिट्स और ग्लैमर बॉलीवुड की चमकती दुनिया का हिस्सा हैं। यहां सितारे लाइम लाइट से घिरे हुए हैं।

bollywood में कई स्टार पत्नियां हैं जो प्रशंसकों और मीडिया से इस ध्यान, सेलिब्रिटी और स्टार पत्नी के दर्जे का आनंद लेती हैं।

लेकिन कुछ bollywood सितारे ऐसे भी हैं जिनकी पत्नियां फिल्मों की रंगीन दुनिया से दूर रहती हैं।

आज हम आपको bollywood के उन सितारों के बारे में बताएंगे जिनकी पत्नियां लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

https://newsindianet.com/bollywood-actress-hema-malini-foot-slipt-during-crowded-gathering-video/

पूजा देवल

आइए सूची की शुरुआत अभिनेता सनी देओल की पत्नी पूजा देओल से करते हैं.

जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म ‘गदर 2’ से तहलका मचा दिया है। सनी देओल ने 1984 में पूजा देओल से शादी की जो कैमरों से दूर रहना पसंद करती हैं।

हालांकि, हाल ही में उनके बेटे करण देओल की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए

जिसमें उनकी झलक देखने को मिली। पूजा खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

लेकिन इतनी खूबसूरत और फिल्मी परिवार की बहू होने के बावजूद पूजा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

आपको बता दें कि पूजा पेशे से लेखिका हैं और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी फिल्मों के लिए पटकथा लिख ​​चुकी हैं।

तान्या देयोल

दरअसल, पूरा देओल परिवार लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। वहीं इस परिवार की बहुएं कैमरे में कम ही कैद होती हैं।

हालांकि, बॉबी देओल की जिंदगी में कभी-कभी वह अपने पति के साथ किसी इंविटेशन या पार्टी में नजर आ जाती हैं।

बॉबी की पत्नी न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि तान्या इंडस्ट्री की मशहूर इंटीरियर डिजाइनर हैं।

तान्या ‘द गुड अर्थ’ नाम से होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइनिंग स्टोर की मालिक हैं।

तान्या देओल ने कई सेलिब्रिटी घरों को भी डिजाइन किया है।

ताहिरा कश्यप

इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप का नाम भी शामिल है।

आयुष्मान खुराना ने साल 2008 में ताहिरा कश्यप से शादी की, जो फिल्मों की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम विराजवीर खुराना और वरुष्का खुराना है।

ताहिरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर आयुष्मान और अपने बेटों के साथ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ताहिरा पेशे से एक लेखिका हैं।

प्रिया रुंचल

जॉन अब्राहम बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्शन स्टार हैं.

वहीं उनकी खूबसूरत पत्नी प्रियन रुंचाल भी अपने पति की बखूबी तारीफ करती हैं।

लंदन और अमेरिकी विश्वविद्यालयों से पढ़ाई करने वाली प्रिया पेशे से एक निवेश बैंकर और वित्तीय विश्लेषक हैं।

लेकिन प्रिया और जॉन दोनों में एक बात समान है कि प्रिया भी अपने पति की तरह बेहद प्राइवेट इंसान हैं। सामाजिक आयोजनों में भी यह कम ही देखने को मिलता है।

प्रियंका अल्वा

विवेक ओबेरॉय की पत्नी का नाम प्रियंका अल्वा है।

दिग्गज अभिनेता सुरेश ओबेरॉय की बहू प्रियंका कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा की बेटी हैं।

एक स्टार वाइफ होने के बावजूद प्रियंका लो-प्रोफाइल लाइफ जीना पसंद करती हैं।

प्रियंका अपनी घरेलू जिम्मेदारियों और अपने दोनों बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं।

https://www.gujaratofficial.com/mulethi-will-cure-cold-and-cough-at-once-know-how-to-use/

प्रेरणा चोपड़ा

बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी ने साल 2000 में मशहूर एक्टर प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी की थी।

भले ही प्रेरणा बॉलीवुड के इतने बड़े अभिनेता की बेटी हैं लेकिन प्रेरणा ग्लैमर की दुनिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं।

परवीन हाशमी

एक्टर इमरान हाशमी की पत्नी परवीन साहनी भी बॉलीवुड की उन पत्नियों में से हैं जो सोशल लाइफ से दूर रहना पसंद करती हैं।

हालांकि, परवीन काफी स्टाइलिश हैं। जब भी वह इमरान के साथ स्पॉट होती हैं तो उन्हें हमेशा उनके लुक की तारीफें मिलती हैं।

रुक्मिणी सहाय

रुक्मिणी सहाय अभिनेता नील नितिन मुकेश की पत्नी हैं। रुक्मणि जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं।

एक स्टार पत्नी होने के बावजूद रुक्मिणी अपनी जिंदगी निजी तौर पर जीना पसंद करती हैं।

बेटी की परवरिश की ज़िम्मेदारियों में व्यस्त रुक्मिणी बॉलीवुड पार्टियों में भी कम ही नज़र आती हैं।

dhara patel

2 thoughts on “bollywood: बॉलीवुड यह स्टार की वाइव्स है बेहद खूबसूरत लेकिन क्यों बॉलीवुड लाइम लाइट से दूर रहती है, जाने होश उड़ने वाली खबरे

Comments are closed.